पुलिस मुठभेड़ में अन्तर्राज्यीय गौ तस्कर गिरोह का भंडाफोड़, एक घायल

नवीन चंद्र

कोन-सोनभद्र- थाना कोन पुलिस ने रविवार तड़के बड़ी कार्रवाई करते हुए अन्तर्राज्यीय गौ तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ किया। मुठभेड़ के दौरान गिरोह का सरगना झारखंड निवासी रफीक पुत्र स्व. महरूम पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसके चार साथी मौके से गिरफ्तार कर लिए गए। पुलिस ने घटनास्थल से 22 राशि गोवंश, एक देशी तमंचा 315 बोर मय एक जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस तथा एक मोटर साइकिल बरामद की है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा

के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अनिल कुमार के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी ओबरा हर्ष पांडेय के नेतृत्व में चलाए जा रहे अपराध व गौतस्करी विरोधी अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। जानकारी के अनुसार, रविवार भोर करीब साढ़े तीन बजे कोन पुलिस

को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ पशु तस्कर थाना क्षेत्र के कुड़वा पहाड़ी व रामगढ़ जंगल मार्ग से होते हुए गायघाट की ओर बड़ी संख्या में गोवंश लेकर झारखंड जा रहे हैं। इस पर प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना कोन की चार टीमों ने लौंगा बंधा के पास गायघाट तिराहे पर घेराबंदी की। कुछ देर बाद एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति आगे-पीछे आ रहे अपने साथियों को संकेत करते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वे बाइक को तेजी से जंगल की ओर भगाने लगे। पीछा करने पर मोटर साइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई। गिरने के बाद एक युवक ने अपने आप को पुलिस से घिरता देख तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी फायर किया, जिससे एक गोली रफीक के पैर में लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा। मौके से पुलिस ने रफीक सहित कुल पांच तस्करों को दबोच लिया। घायल रफीक को जिला चिकित्सालय लोढ़ी में भर्ती कराया गया है। पकड़े गए अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि रफीक इस गिरोह का सरगना है, जो मध्यप्रदेश व सोनभद्र के जुगैल क्षेत्र से सस्ते दामों पर गोवंश खरीदता है। फिर उन्हें थाना चोपन क्षेत्र के सलखन पहाड़ियों में एकत्रित कर कोटा, कनहर नदी, पड़रछ और बग्गी बंधा के जंगल रास्तों से झारखंड के खरौंधी पहुंचाया जाता है। वहां से रफीक ट्रकों में गोवंश को लादकर बिहार के रास्ते बंगाल भेज देता है, जहां उन्हें वध के लिए बेचा जाता है। इस धंधे से उसे मोटा मुनाफा होता है। पूछताछ में यह भी सामने आया कि रफीक अपने साथियों को सुरक्षा व बचाव के लिए हथियार भी उपलब्ध कराता है। पकड़े गए अभियुक्तों में रफीक पुत्र स्व. महरूम निवासी कोईदी, नगर उटारी, झारखंड (घायल), राम मिलन पुत्र स्व. भूलन निवासी खडार पड़री, थाना गढ़वा, मध्यप्रदेश, अमृत लाल पुत्र भोला निवासी खडार पड़री, थाना गढ़वा, मध्यप्रदेश, राहुल पुत्र वीरेंद्र निवासी रामगढ़, थाना कोन, सोनभद्र तथा छोटू लाल उर्फ छट्टू पुत्र अमेरिका निवासी रामगढ़, थाना कोन, सोनभद्र शामिल हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ मु.अ.सं. 217/2025 धारा 109 बीएनएस, 3/25 शस्त्र अधिनियम तथा 3/5ए/8बी/8 गोवध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार सिंह, उपनिरीक्षक वीरेन्द्र वर्मा (चौकी प्रभारी बागेसोती), उपनिरीक्षक शिवप्रकाश यादव (चौकी प्रभारी चकरिया), उपनिरीक्षक भागवत राय, उपनिरीक्षक राकेश राय सहित हेड कॉन्स्टेबल कृष्ण कुमार यादव, ईश्वरचंद्र सिंह, इन्द्रबली राय, कॉन्स्टेबल रामभवन, अभय कुमार, महिला कॉन्स्टेबल गरिमा सिंह व सुजेता भारती शामिल रहीं। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि जिले में पशु तस्करी और गोवध जैसी अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे तत्वों के खिलाफ आगे भी इसी तरह कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Translate »