शाहगंज-सोनभद्र। चौकी प्रभारी ने बताया कि महिला कौशल्या देवी पत्नी गुलाब निवासी ग्राम राजपुर कोटवा, थाना शाहगंज के शिकायती प्रार्थना दिया था। जाॅंच के दौरान पाया गया कि आवेदक शराबी किस्म का व्यक्ति है, जो जाॅंच के दौरान अत्यन्त आक्रामक हो गया तथा आपस में आमदा फौजदारी होने पर पुलिस द्वारा समझाने बुझाने का काफी प्रयास किया गया, किन्तु मानने को तैयार नही था, जिसे शांति भंग की सम्भावना को दृष्टिगत रखते हुए अन्तर्गत धारा 170/126/135 बीएनएस में एक को गिरफ्तार किया गया। शेष अभियुक्तगण पुलिस बल व महिला कर्मी के अभाव में मौके से भाग गये। यदि गिरफ्तारी नही की गयी जाती को कोई भी अप्रिय घटना घटित होने से इंकार नही किया जा सकता। उपरोक्त अभियुक्त के विरूद्ध चालानी अन्तर्गत धारा 170/126/135 बीएनएसएस में पाबंद किया जाता है। गिरफ्तार करने के दौरान चौकी प्रभारी अजय कुमार श्रीवास्तव, हे0 कान्स्टेबल सुबाश चन्द यादव टीम में शामिल रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal