कोन व चाचीकला में रामलीला का भव्य समापन
सोनभद्र। रविवार की देर शाम कोन एवं चाचीकला गांव में चल रही ऐतिहासिक रामलीला का समापन भरत मिलाप और प्रभु श्रीराम के राजतिलक के साथ बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। बताते चलें कि यह रामलीला बीते कई वर्षों से लगातार आयोजित की जा रही है, जो ग्रामीण अंचल में धार्मिक व सांस्कृतिक चेतना

का केंद्र बनी हुई है। समापन अवसर पर कोन ग्राम प्रधान संतोष पासवान एवं चाचीकला ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुधीर जायसवाल ने रामलीला मंचन में भाग लेने वाले सभी कलाकारों और रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। इस दौरान ग्राम प्रधान ने उपस्थित लोगों से अपील की कि वे ऐसे धार्मिक आयोजनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें ताकि सनातन धर्म की गौरवशाली परंपरा कभी विलुप्त न होने पाए। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अनिल चतुर्वेदी ने बताया कि बीते कई दिनों से निरंतर रामायण के विभिन्न

प्रसंगों का मंचन किया गया। समापन अवसर पर जब भरत व राम का मिलन हुआ तो पूरा मैदान “जय श्रीराम” के जयघोष से गूंज उठा। इसके बाद प्रभु श्रीराम के राजतिलक समारोह ने वातावरण को भक्ति भाव से सराबोर कर दिया। आयोजन में कृष्ण मुरारी, विनय कांत, रमेश चंद्र, मालवंत चतुर्वेदी, शुशील चतुर्वेदी, विद्यासागर, रामाश्रय जायसवाल सहित सैकड़ों दर्शक मौजूद रहे। सभी ने इस पारंपरिक आयोजन को गांव की आन-बान-शान बताते हुए आने वाली पीढ़ियों तक इसे संरक्षित रखने की प्रतिबद्धता दोहराई।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal