अनेकता में एकता का दिया गया संदेश एक भारत श्रेष्ठ भारत का दिखा दृश्य!
रिपोर्टर पुरूषोतम चर्तुवेदी
वाराणसी। लायंस क्लब वाराणसी सिल्क सिटी का स्थापना दिवस समारोह रविवार को हेरिटेज पैलेस, चौकाघाट में हर्षोल्लास एवं भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। स्थापना दिवस की इस वर्ष की थीम अनेकता में एकता, अखंड भारत की पहचान” रही, जिसमें देश की विविध संस्कृति का रंगारंग प्रदर्शन किया गया। विशेष रूप से कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और

केरल की पारंपरिक झलक ने उपस्थित सभी अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ क्लब के अध्यक्ष लायन सौरभ कपूर के स्वागत संबोधन से हुआ। उन्होंने कहा “लायंस क्लब सदैव सामाजिक सेवा और राष्ट्रीय एकता के प्रति समर्पित रहा है, और आज का यह आयोजन हमारी सांस्कृतिक विरासत और विविधता को एक सूत्र में पिरोने का प्रयास है। समारोह की चेयरपर्सन एल.एन.एस नेहा टंडन ने कहा स्थापना दिवस केवल उत्सव नहीं, बल्कि यह अवसर है अपनी जिम्मेदारी और सेवा की भावना को पुनः दृढ़ करने का। क्लब सेक्रेटरी लायन सीए सिद्धार्थ टंडन ने कहा यह आयोजन लायंस परिवार की एकजुटता और प्रतिबद्धता का परिचायक है। हम सब मिलकर समाज की सेवा में नए आयाम स्थापित करेंगे। कार्यक्रम संयोजक लायन संजय अरोड़ा, लायन मुकेश कक्कड़ और एल.एन.एस नामिता टंडन ने कहा इस वर्ष की यह थीम ने हम सभी को यह एहसास कराया कि परंपराओं की विविधता ही हमारे देश की सबसे बड़ी ताकत है। इस अवसर पर लायन सीए सिद्धार्थ टंडन (सेक्रेटरी), लायन मनीष कपूर (कोषाध्यक्ष), लायन यतेन्द्र कथूरिया, लायन रोहित केजरीवाल, लायन कपिल मेहरा, लायन आलोक अग्रवाल, लायन राकेश कपूर, लायन राजीव मेहरोत्रा लायन योगेश अग्रवाल, लायन राम बाबू गुप्ता, लायन रूपेश माहेश्वरी, लायन अंशुमान गुप्ता, एवं क्लब प्रथम महिला एलएनएस वर्तिका कपूर, एलएनएस हर्षा केजरीवाल, एलएनएस ऋद्धि मेहरा सहित अनेक गणमान्य सदस्य एवं अतिथि मौजूद रहे।
रंगारंग प्रस्तुतियों के बीच सदस्यों ने पाँचों राज्यों की पारंपरिक वेशभूषा धारण कर एकता का अनूठा संदेश दिया, जिससे “Unity in Diversity” थीम साकार रूप में प्रस्तुत हुई। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन लायन सीए सिद्धार्थ टंडन (सेक्रेटरी), करते हुए क्लब ने सभी अतिथियों, प्रायोजकों एवं मीडिया का आभार व्यक्त किया। यह आयोजन न सिर्फ सांस्कृतिक सौहार्द का प्रतीक रहा, बल्कि सामाजिक सेवा के संकल्प को भी और मजबूत करने वाला रहा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal