नरेंद्र पांडेय हुए सम्मानित

राकेश शरण मिश्र ने अंगवस्त्र एवं अपनी काब्य कृति खामोश कैसे रहूं भेंट कर किया सम्मान

सोनभद्र। सोन साहित्य संगम सोनभद्र के संयोजक वरिष्ठ अधिवक्ता पत्रकार कवि राकेश शरण मिश्र ने साहित्य एवं कविता प्रेमी जनपद सोनभद्र के स्टेट बैंक शाखा बस स्टेशन राबर्ट्सगंज में होमलोन के अधिकारी नरेंद्र पांडेय को नगर स्थित सोन साहित्य संगम के कार्यालय पर

अंगवस्त्र एवं अपनी काब्य संग्रह ‘खामोश कैसे रहूं’ भेंट कर सम्मानित किया। सम्मान से अभिभूत श्री पांडेय ने कहा कि सोन साहित्य संगम के संयोजक अधिवक्ता राकेश शरण मिश्र द्वारा जो सम्मान आज किया गया है वो मेरे लिए सदैव अविस्मरणीय रहेगा और मैं इस सम्मान के लिए उन्हें बहुत बहुत साधुवाद प्रेषित करते हुए कृतज्ञता ज्ञापित करता हूं। इस अवसर पर अनिल कुमार मिश्र, प्रमोद कुमार दुबे, अनुराग मिश्र, उमापति पांडेय, नीलेश मिश्रा, राहुल मिश्र, प्रदीप धर आदि उपस्थित रहे।

Translate »