सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के अंतर्गत, अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) एवं क्षेत्राधिकारी घोरावल के मार्गदर्शन में थाना शाहगंज पुलिस द्वारा एक गंभीर अपराध के वांछित एवं फरार अभियुक्त को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की गई है। उक्त अभियुक्त पर बलात्कार, आपराधिक अतिक्रमण, अभद्र भाषा एवं धमकी देने जैसे संगीन अपराधों में नामजद होकर मुकदमा पंजीकृत था। गिरफ्तारी का विवरण थाना शाहगंज के अपराध संख्या 60/24, धारा 376, 452, 504, 506 भा.दं.सं. से संबंधित फरार अभियुक्त रामचंद्र पुत्र स्वर्गीय ललई, निवासी ग्राम खजुरी कला, थाना शाहगंज, जनपद सोनभद्र को आज प्रभारी चौकी कस्बा शाहगंज उपनिरीक्षक अजय कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में शाहगंज कस्बे से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त काफी समय से फरार चल रहा था, जिसके विरुद्ध निरंतर प्रयास किया जा रहा था। पुलिस टीम की सतर्कता एवं परिश्रम से आज उसे गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजने की कार्यवाही प्रचलित है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal