विढंमगंज-सोनभद्र। कचनरवा पंचायत के बेसाहुखाड़ी टोला निवासी रघुनाथ उरांव पुत्र स्व. दिना उरांव की सोमवार दोपहर पोखरा में डूबने से मौत हो गई।जानकारी के अनुसार रघुनाथ नहाने के लिए पोखरा गए थे। इस दौरान उनका पैर फिसल गया और वे गहरे पानी में चले गए। पास ही गाय चरा रहे एक ग्रामीण ने घटना देख शोर मचाया। हल्ला सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्हें खोजने लगे, लेकिन वे पानी में समा चुके थे। सूचना पाकर प्रशासन भी पहुंचा और पोखरा में गहनता से छानबीन की गई। काफी मशक्कत के बाद रघुनाथ को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।मृतक अपने पीछे दो छोटे बच्चों को छोड़ गए हैं। उनकी मां पहले ही गुजर चुकी है, जिससे अब दोनों बच्चे पूरी तरह अनाथ हो गए हैं। परिजन व ग्रामीण शासन-प्रशासन से सरकारी सहायता की मांग कर रहे हैं। घटना की खबर फैलते ही पूरे गांव में मातम छा गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal