शारदीय नवरात्रि पर माँ ज्वालामुखी मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब

संजय द्विवेदी

शक्तिनगर-सोनभद्र। शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर शक्तिनगर स्थित प्राचीन माँ ज्वालामुखी मंदिर में पहले दिन हजारों श्रद्धालुओं ने माँ के दरबार में माथा टेककर पूजा-अर्चना की। भक्तों ने विधि-विधान से दुर्गा सप्तशती पाठ, हवन और माँ का विशेष श्रृंगार किया। इस अवसर पर यजमान के रुप मे उप जिलाधिकारी

निखिल कुमार ने सपत्नी ने विधि विधान पूजा अर्चना की। सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लग गईं। माँ ज्वालामुखी के जयकारों से सम्पूर्ण क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में गूंज उठा। स्थानीय प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण के लिए विशेष प्रबंध किए गए थे। मंदिर समिति के प्रधान पुजारी श्लोकी प्रसाद मिश्रा के अनुसार, नवरात्रि के नौ दिनों तक प्रतिदिन विशेष अनुष्ठान, भजन संध्या और कन्या पूजन का आयोजन किया जाएगा। समिति ने सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे दर्शन के दौरान अनुशासन बनाए रखें और स्वच्छता का ध्यान रखें। इस अवसर पर सीओ पिपरी अमित कुमार एवं थाना प्रभारी राम दरश राम सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

Translate »