रिपोर्टर पुरूषोतम चर्तुवेदी वाराणसी
वाराणसी। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रदेश की एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए जनपद की जीडीपी ग्रोथ के संबंध में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक संपन्न हुई।जिलाधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों से जीडीपी ग्रोथ के संबंध में उनकी तैयारी रिपोर्ट की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।उन्होंने प्राथमिक,द्वितीयक एवं तृतीयक सेक्टर सहित अन्य क्षेत्रों में शामिल सभी विभागाध्यक्षों को माइक्रो प्लान के साथ ठोस कार्य योजना बनाने का निर्देश

दिया।उन्होंने मत्स्य विभाग के ए डी को तालाबों के पट्टों की संख्या बढ़ाने के साथ लक्ष्य के सापेक्ष हर महीने कितने पट्टे जारी करने होंगे,इसकी कार्य योजना तैयार करने और राजस्व विभाग से को-ऑर्डिनेट करने का निर्देश दिया।इसी तरह से उन्होंने प्राथमिक क्षेत्र के कृषि,पशुधन,वानिकी, फसले और खनन। द्वितीयक क्षेत्र में विनिर्माण,विद्युत,गैस,जलापूर्ति एवम अन्य और निर्माण कार्य व उपयोगी सेवाएं।तृतीयक क्षेत्र के व्यापार, मरम्मत,होटल एवं जलपान गृह सहित अन्य क्षेत्रों से संबंधित विभाग के अधिकारियों को कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी संबंधित विभागों को विभगीय कार्यक्रमो के प्रगति के साथ ही आर्थिक ढांचे को भी प्रमोट करने की आवश्यकता है। प्रदेश की अर्थ व्यवस्था को वन ट्रिलियन बनाए जाने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए विभाग बेहतर प्रयास करें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal