एसएनसी उर्जाचंल परिवार में शोक, दी दिवंगत आत्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि
दिवंगत ओमप्रकाश मिश्रा एसएनसी उर्जाचंल पोर्टल न्यूज़ में दें चुके हैं सेवा
सर्वेश श्रीवास्तव
सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के भरकवाह गाँव के समीप रात्रि में शादी समारोह से घर वापस जा रहे थाना राजगढ़ मिर्जापुर के गांव रामपुर निवासी ओमप्रकाश मिश्रा पुत्र बलवंत मिश्रा उम्र करीब 45 वर्ष की सड़क दुर्घटना मे मौत हो गई , जब कि उनका पुत्र मयंक कुमार उम्र 20 वर्ष, प्रशांत मिश्रा उम्र 42 वर्ष, राजू मिश्रा 35 वर्ष घायल हो गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी लोग एक कार से केकराही के पास बसवा गाँव से एक शादी में शामिल होकर वापस घर लौट रहे थे भरकवाह गाँव के पास

मीरजापुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ट्रक का डा्इबर ने ट्रक अपने दाहिने तरफ मोड़ दिया जिससे बचने के लिए कार चालक रामलाल ने अपने बाई तरफ कार मोड़ा की बाये पटरी पर बालू लादकर खड़ी ट्रक में टक्कर हो गई। भरकवाह निवासी रामकेश ने बताया कि आवाज सुन हम आस पास के लोग मौके पर पहुँचे, तत्काल घायलों को पगिया रोड एक निजी अस्पताल ले गए, प्राथमिक उपचार के बाद स्थित गंभीर देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया । बताया जाता है कि जिला अस्पताल पहुंचने से पूर्व ओंम प्रकाश की मौत हो गई। घायल तीन लोगों का ईलाज चल रहा है,
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal