सोनभद्र – यूपी बैंक इम्प्लाईज यूनियन सोनभद्र ईकाई का चुनाव राबर्ट्सगंज स्थित सूर्या इंटरनेशनल होटल में संपन्न हुआ। चुनाव अधिकारी यूपीबीईयू के सहायक मंत्री संजय शर्मा की देखरेख में चुनाव कराया गया। चुनाव में अध्यक्ष राजीव रंजन, उपाध्यक्ष राहुल, जिलामंत्री मुकेश कुमार, संयुक्त मंत्री राजेश, कोषाध्यक्ष अविनाश कुमार, संगठन मंत्री सुजीत कुमार, उप मंत्री आशुतोष कुमार सिंह व दीपेश त्रिपाठी, सह कोषाध्यक्ष अजय कुमार,

अंकेक्षक अमर नाथ, संयोजिका परिषद लालिमा मंडल सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचित किए गए। चुनाव अधिकारी संजय शर्मा ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि वे यूनियन के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए काम करेंगे।
नवनियुक्त जिलाध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा कि उनकी प्राथमिकता बैंक कर्मचारियों के हितों की रक्षा और उनकी समस्याओं का समाधान करना होगा। वे यूनियन को मजबूत बनाने और कर्मचारियों के अधिकारों के लिए संघर्ष करने के लिए काम करेंगे। इस दौरान नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने एकजुट होकर बैंक कर्मचारियों के हित में काम करने का संकल्प लिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal