बड़े बुजुर्गों का गर्मी के तपिश में रखे विशेष ख्याल
रवि कुमार सिंह
दुद्धी सोनभद्र नगर पंचायत के अंतर्गत डीसीएफ कॉलोनी वार्ड संख्या 5 स्थित सरकारी कोटे की दुकान के पास एक अज्ञात वृद्ध भूख प्यास से तड़पते हुए अचेतावस्था में पेड़ के नीचे पड़ा हुआ था, जिसकी उम्र लगभग 65 वर्ष होंगी वृद्ध के पास से गुजर रहे रवि सिंह चन्द्रवंशी ने अखबार वितरण के दौरान पेड़ के नीचे वृद्ध व्यक्ति के शरीर पर पड़ी

जिसमें कोई हलचल नहीं था जिस पर वृद्ध को आवाज देकर उठाने का प्रयास किया परन्तु कोई गतिविधि शरीर में नहीं होता देख प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दुद्धी मनोज सिंह व मिडिया साथी जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी कों दूरभाष द्वारा सूचना दिया। जिसपर तत्परता से पूर्व डीसीएफ सचिव विंध्यवासिनी प्रसाद, अधिवक्ता शिव शंकर प्रसाद के साथ बाइक

से उक्त स्थल पर पानी लेकर पहुंचे उक्त व्यक्ति को उठाने का प्रयास चल रहा था तब तक अपना दल एस विधानसभा अध्यक्ष निरंजन जायसवाल व ब्लॉक कर्मी राजेश कन्नौजिया, भाजपा नेत्री चमेली बहन आदि स्थानीय जन किसी अनहोनी के मद्देनजर उक्त स्थान पर पहुँचे। तत्पश्चात विंध्यवासिनी प्रसाद द्वारा ग्लूकोज की व्यवस्था व बहन द्वारा बिस्किट कपड़ा उपलब्ध कराया गया। चेहरे पर ठंडे पानी का छीटा वह हाथ पैर सिर पर पानी से तरबतर जितेन्द्र चन्द्रवंशी द्वारा किया गया,तो रवि ने ग्लूकोज का घोल पिलाया। घंटो कड़ी मशक्कत के बाद वृद्ध के शरीर में थोड़ी हलचल हुआ। तब जाकर राहत की सांस उपस्थित लोगों ने ली। सूचना मिलते ही मौके पर पहुचे नवागत एस एस आई सुभाष चंद्र यादव की उपस्थिति में 102 एंबुलेंस से मरीज को सीएचसी भेजा गया। मरिज कुछ भी नाम, पता नहीं बता पा रहा जिसे परिजनों की जानकारी के लिए सोशल मीडिया पर डाला गया। मौके पर उपस्थित होकर अस्पताल में दवा उपचार कराया जा रहा है। समाचार पत्र के माध्यम से जनमानस से अपील की जा रहीं हैं कि अपने बड़े बुजुर्गों का घर में विशेष ख्याल रखें उन्हें अकेला तन्हा कड़कड़ती धूप में ना छोड़े। सभी संस्थान के लोग नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए अपने यहां सार्वजनिक गुड, पानी जरूर रखें। आज मानवता की एक मिसाल प्रबुद्ध जनों द्वारा पेश की गई आप सभी तन्हा गरीब असहाय की भोजन पानी कपड़ा आदि से जरुर मदद करें। जिससे गरीबों की जान की रक्षा की जा सके।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal