अनपरा सोनभद्र।हिंडालको रेनुपावर डिवीजन रेनुसागर एवं फोनिक्स क्लब रेनुसागर के संयुक्त तत्वाधान में आदित्य बिड़ला इंटर मीडिएट कालेज के ग्राउण्ड में शनिवार की देर शाम सर्किल क्रिकेट चैम्पियनशीप की कड़े मुकाबले में एबीआईसी की टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुये 6 रन से एबीपीएस की टीम को पराजित कर विजयी होने का गौरव प्राप्त किया ।इस अवसर पर हिंडाल्को रेनुसागर के वरिष्ठ अधिकारी कुमार हर्षवर्धन,सुधाकर अन्नामलाई ने खिलाड़ियों से परिचय लेकर टॉस कराकर खेल का शुभारंभ किया गया।गौरतलब है कि हिन्डाल्को रेनुसागर के यूनिट हेड आर पी सिंह के मार्गदर्शन में यह प्रतियोगिता चल रहा है जिसमें दर्जनों टीमों ने प्रतिभाग किया है।बताते चले कि सर्किल क्रिकेट चैम्पियनशीप क्रिकेट मैच का मुकावला एबीआईसी एवं एबीपीएस की टीम के बीच में था।एबीआईसी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया ।
एबीआईसी रेनुसागर की टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुये निर्धारित 10 ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुये रोहित 15 रन एवं अमन कुमार 20 रनो के वदौलत टीम का स्कोर 4 विकेट खोकर 76 रन का जीत का लक्ष्य दिया। एबीपीएस रेनुसागर की टीम के सफल गेंदबाज आरव सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुये महत्वपूर्ण 2 विकेट लिये ।वहीअनुराग तिवारी ने भी अपने टीम के लिए एक विकेट चटकाये।जबाब में खेलने उतरी एबीपीएस रेनुसागर की टीम के कप्तान आयुष सन्तोष के नेतृत्व टीम के सलामी बल्लेबाज अंश मिश्रा के 20 रन एवं साहिल सिंह के 25 रन तथा ऐरोन वर्गीस के 13 रनों के वदौलत टीम ने 10 ओवर में 4 विकेट खोकर 70 रन ही बना

पाई।इस तरह एबीआईसी रेनुसागर की टीम ने 6 रन से एबीपीएस रेनुसागर की टीम को पराजित कर अपनी जीत पक्की की ।वही एबीआईसी रेनुसागर की टीम के सफल गेंदबाज प्रतीक ने 2 विकेट एवं बादल अपने टीम के लिये एक विकेट लिए।मैच में अंपायर दीपांश एवं अमित रहे ।वही मैच का आँखों देखा हाल जोसफ विल्सन किया मैच में स्कोरर के रूप इमरान रहे।इस अवसर हिंडाल्को रेनुसागर के वरिष्ठ अधिकारी मनीष जैन , दीपक पांडेय ,ललित खुराना,फोनिक्स क्लब रेनुसागर के सचिव सुधाकर अन्नामलाई,स्कोरर इमरान खान ,के आर सन्तोष,समित मण्डल ,बीएल पाठक,नीरज त्रिपाठी फोनिक्स क्लब के क्रीङा सचिव राजीव मिश्रा सहित भारी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal