आबाडी में चलाए गए स्वच्छता अभियान के दौरान दो सौ किलो प्लास्टिक एकत्रित
जगदीश/गिरीश तिवारी।
डाला(सोनभद्र)प्लास्टिक मुक्त अभियान के अन्तर्गत गुरुवार को चोपन विकास खंड के कोटा ग्राम पंचायत में स्थित मिनी गोवा के नाम से प्रसिद्ध अबाडी़ पिकनिक स्थल पर व्यापक स्वच्छता अभियान चलाकर विधिवत साफ-सफाई की गई।जिसका शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी ने अपने टीम के साथ किया। सीडीओ के नेतृत्व में पूरे क्षेत्र को प्लास्टिक और

कचरा मुक्त करने के लिए चार भागों में बांटा गया। एक भाग की जिम्मेदारी इन्होंने स्वयं पकड़ी तथा दूसरे भाग में जिला विकास अधिकारी हेमंत सिंह, तीसरे भाग में डीसी मनरेगा रविंद्र वीर एवं चौथा भाग में जिला पंचायत अधिकारी नमिता शरण को दिया। आस-पास फैले दो सौ किलो प्लास्टिक व कूड़े को सभी टीमों द्वारा एकत्रित कर वंही नष्ट कर दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि यह पर्यटन स्थल प्रकृति के द्वारा दिया एक सुंदर तोहफा है पर्यटकों को साफ और सुन्दर स्थल उपलब्ध रहना चाहिए यहां लोग घूमने आते हैं और प्लास्टिक

छोड़कर स्थल को गंदा कर देते हैं।जबकि कूड़े को कूड़ेदान में रखना चाहिए।सभी पर्यटन स्थलों को स्वच्छ व साफ-सुथरा रखने की शुरुआत हो चुकी है बहुत से ग्राम पंचायतें भी अपने ग्राम पंचायत को साफ कर रही हैं। जनपद में चल रहा प्लास्टिक मुक्त अभियान अभियान एक अनूठा अभियान है। प्लास्टिक मुक्त अभियान को सोशल मीडिया के द्वारा लोगों तक तक पहुंचाने एवं प्लास्टिक इकट्ठा करने के लिए बोरी को प्रमोट किए जाने पर सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर प्रतीक्षा जायसवाल एवं विजय कुमार को उनके सराहनीय योगदान के लिए प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया गया। जनपद के सभी सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर का आह्वान किया गया । ग्राम प्रधान प्रहलाद चेरो व दो सफाई कर्मी एवं सचिव को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया तथा सभी ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान एवं सचिवों से भी आह्वान किया कि अपने ग्राम पंचायत में इस तरह का अभियान शुरू करें।मुख्य विकास अधिकारी द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर आवास की जानकारी ली गई। संचालन ग्राम विकास अधिकारी दीपक सिंह ने किया।इस दौरान जिला विकास अधिकारी हेमंत सिंह, डीसी मनरेगा रविंद्र वीर, डीपीआरओ नमिता शरण, खंड विकास अधिकारी शुभम बरनवाल, डीसी स्वच्छ भारत मिशन अनिल केशरी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत काशी राम ठाकुर, चोपन के पंचायत सचिव दीपक पांडेय, शिवकुमार कुशवाहा, अभिषेक सिंह, अरुण सिंह, आकांक्षा जायसवाल, एडीओ दुद्धी आशुतोष श्रीवास्तव, एडीओ घोरावल रामचरण प्रसाद आदि मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal