जगदीश/गिरीश तिवारी
डाला-सोनभद्र। केन्द्र सरकार के निर्देश पर सीटी क्षेत्राधिकारी डा. चारु द्विवेदी के नेतृत्व में सिविल डिफेंस माक ड्रिल आदित्य बिड़ला इंटर कालेज में बुधवार को किया गया। अगलगी की घटनाओं के बाद कैसे बचा जाय इसकी विस्तृत जानकारी बच्चों को दी गई। सिविल डिफेंस माक ड्रिल के दौरान बच्चों को आपत कालीन घटना से कैसे बचा जाय इसका एक डेमो करके बच्चों

को दिखाया गया। डेमो के दौरान स्कूल मे अगलगी की घटना हो जाती है, आनन फानन में फायर ब्रिगेड से आग बुझाया गया जिसमें स्कूल का चपरासी आग बुझाने में जल गया। जिसे एम्बुलेंस से अस्पताल भेजकर उपचार कराया गया। बच्चों को संबोधन के दौरान क्षेत्राधिकारी चारु द्विवेदी ने बताया कि सिविल डिफेंस माक ड्रिल के दौरान आपातकालीन किट बनाएं, पानी

की बोतलें, सूखा भोजन, प्राथमिक चिकित्सा किट, बैटरी चालित रेडियो और अतिरिक्त बैटरी, टार्च और अतिरिक्त बैटरी, सीटी, माचिस या लाइटर (सुरक्षित डिब्बे में), नकदी (छोटे नोट), महत्वपूर्ण दस्तावेज (पहचान पत्र, चिकित्सा रिकॉर्ड, आदि की प्रतियां – वाटरप्रूफ बैग में तैयार रखें। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश चंद्र पांडेय, एडमिन हेड बन्ने सिंह राठौर, सुरक्षा प्रमुख रोहित देव, चोपन थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया, चौकी प्रभारी आशीष कुमार पटेल, एस आई मेराज खान समेत दर्जनों पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal