नवीन चंद्र
कोन-सोनभद्र,श। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरवाखाड़ में भूत-प्रेत की अफवाह को लेकर दो पक्षों में बढ़ता विवाद अब गंभीर रूप लेता जा रहा है। 2 मई को इसी मामले को लेकर रामचरित्र और रामप्यारे नामक दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को भारतीय दंड संहिता की धारा 115 और 352 के तहत जेल भेज दिया था।हालांकि, जेल से छूटने के बाद भी विवाद थमा नहीं। 5 मई को दोनों पक्षों के बीच एक बार फिर उसी पुराने मुद्दे को लेकर कहासुनी शुरू हुई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई।घटना की जानकारी मिलते ही थाना निरीक्षक गोपाल जी गुप्ता मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। जांच और पूछताछ के बाद दोनों पक्षों से कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया गया। इन सभी को भारतीय दंड संहिता की धारा 102, 191(2), 191(3), 118 और 115 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। गांव में दो बार हुए इस तरह के विवाद से स्थानीय लोग चिंतित हैं और प्रशासन से मामले पर सख्त निगरानी की मांग कर रहे हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal