रमेश कुशवाहा
घोरावल-सोनभद्र। जनपद अन्तर्गत घोरावल कोतवाली क्षेत्र के खरूआंव गांव में सोमवार की रात ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि बाइक सवार दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। पुलिस ने मृतक को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार घोरावल कोतवाली क्षेत्र के कम्हरिया गांव निवासी ओमप्रकाश (22) पुत्र लल्लू किसी कार्य के लिए दो भांजों के साथ सोमवार की देर शाम बाइक से निकला था। सोमवार की रात बाइक से तीनों लोग गांव की तरफ जा रहे थे। उसी दौरान कम्हरिया मोड़ के समीप ट्रैक्टर के धक्के से ओम प्रकाश की मौत हो गई। और बाइक सवार भांजा राजा 25 वर्ष और सोनू 22 वर्ष निवासी इमलीपुर थाना करमा घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर प्रभारी निरीक्षक रामस्वरूप वर्मा मय फोर्स पहुंचे। पुलिस ने एंबुलेंस से सभी को घोरावल सीएचसी भेजवाया, जहां डॉक्टरों ने ओमप्रकाश को देखकर मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर घोरावल चौकी प्रभारी अजय कुमार श्रीवास्तव ने सीएचसी पहुंच कर उनके परिजनों से घटना की जानकारी ली। उधर हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। बताया गया कि मृतक ओमप्रकाश चेन्नई में काम करता था। उसके बड़े भाई राजकुमार के बेटी की बीते 3 मई को शादी थी। वह अपने भतीजी की शादी मे घर आया था। मृतक चार भाइयों मे सबसे छोटा व अविवाहित था। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक रामस्वरूप वर्मा ने बताया कि सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हुई है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया गया है। घटना के संबंध में मंगलवार को परिजनों से मिली तहरीर पर एक्सीडेंट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। अज्ञात ट्रैक्टर व चालक की तलाश की जा रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal