छुट्टा पशु किसानों की गर्मी में लगी फसल उरद फसल के साथ हरी सब्जियों को कर रहे नुकसान।
मोहन गुप्ता
गुरमा-सोनभद्र। थाना क्षेत्र चोपन के पुलिस चौकी गुरमा अंतर्गत ग्राम सभा पशुओं को ढूंढ कर खूंटे से बांध देते हैं। यह प्रक्रिया पूरे गर्मी भर चलती है। अब समस्या इस बात की है कि जो किसान भाई इस भीषण गर्मी के अपनी फसलें बोए हैं, उन्हें ये आवारा पशु चर जा रहे हैं। बार बार पशु पालकों को अवगत कराने के बाद भी वे अपने पशुओं का देख भाल नहीं कर पा रहे हैं। इसी क्रम में अवई के किसान श्रीराम, कुंडल मार्य, हंसराज

आदि ने बताया कि इस समय हमारे खेतों में उड़द, खीरा, ककड़ी, लौकी आदि बोए गए हैं, साथ ही साथ गर्मी वाली सब्जियों को भी उगाया जाता है, जिन्हें छुट्टा घूम रहे मवेशी चर जा रहे हैं, जिससे हम गरीब किसानों का काफी आर्थिक नुकसान हो रहा है। इस दुर्व्यवस्था से सब्जी उगाने और उन्हें बेचकर जीवन यापन करने वाले गरीबांचल के माध्यम किसान भी काफी परेशान हो रहे हैं। ऐसी दशा मे प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराना है कि अपने पशुओं को खुलेआम छोड़ने वाले मनबढ़ और लापरवाह पशु पालकों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए जिससे वे अपने पशुओं की उचित देखभाल कर सकें और किसानों की फसल बर्बाद होने से बचाई जा सके।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal