बच्चों को गर्मी से बचाने के लिए प्रधानाध्यापक डॉ. मिथिलेश द्विवेदी की अनुठी पहल
रमेश कुशवाहा
घोरावल-सोनभद्र। भीषण गर्मी व लू से बचने के लिए आज प्राथमिक विद्यालय भरुहा में बच्चों को कैप का वितरण किया गया। लगभग एक सप्ताह से गर्मी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। अभिभावकों ने बताया कि लगातार बढ़ती हुई गर्मी और धूप से परेशान छोटे- छोटे बच्चों को हो रही परेशानी के

कारण बच्चे विद्यालय जाने में आनाकानी करते हैं, इस समस्या को देखते हुए प्रधानाध्यापक डॉ. मिथिलेश द्विवेदी द्वारा बच्चों को कैप व रुमाल का वितरण किया गया, प्रत्येक अभिभावकों से

संपर्क कर अपेक्षा की गई कि बच्चों को घर से निकलते समय रुमाल या कैप पहनाकर ही निकलने दें ताकि किसी भी प्रकार से बच्चे गर्मी व लू से बचे रहें। बच्चों को लगातार पानी पीने की सलाह दी गई। मौके पर सहायक अध्यापिका निधी और नेहा भी उपस्थित रहीं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal