श्री चैतन्या अकादमी ने दी जेईई मेन 2025 की वाराणसी गर्ल

रिपोर्टर पुरूषोतम चर्तुवेदी वाराणसी

● अनन्या त्रिपाठी ने 72 रैंक हासिल की और वाराणसी गर्ल टॉपर बनी
● 25 विद्यार्थियों ने 99 परसेंटाइल से अधिक अंक हासिल किए
● 80 विद्यार्थियों ने जेईई एडवांस के लिए पात्रता हासिल की

वाराणसी: बड़े पैमाने पर परिणाम-आधारित शिक्षा प्रदान करने के लिए समर्पित संस्था इन्फिनिटी लर्न की पहल – श्री चैतन्या अकादमी ने अपने वाराणसी टेस्ट प्रेप सेंटर से जेईई मेन सेशन के परिणामों की घोषणा की है। इस सेंटर की रेगुलर क्लासरूम छात्रा अनन्या त्रिपाठी ने ऑल इंडिया रैंक 72 और 99.94 परसेंटाइल के साथ वाराणसी की गर्ल टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया है। अनन्या ने अपनी शैक्षणिक यात्रा ओरिजेन्स से शुरू की थी, जो अब श्री चैतन्य अकादमी का हिस्सा है।
इस उल्लेखनीय उपलब्धि के अलावा श्री चैतन्या अकादमी के

वाराणसी टेस्ट प्रेप सेंटर से 25 छात्रों ने 99 परसेंटाइल से ऊपर स्कोर किया है। सेंटर को गर्व है कि 80 छात्रों ने जेईई एडवांस्ड के लिए पात्रता हासिल की है। सफल छात्रा को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए श्री चैतन्या समूह की सीईओ और डायरेक्टर एवं इन्फिनिटी लर्न की सह-संस्थापक सुषमा बोप्पना ने कहा, “जेईई मेन 2025 परीक्षा में अनन्या त्रिपाठी की उत्कृष्ट उपलब्धि पर हमें अत्यंत गर्व है। यह हमारे इस संकल्प को दोहराता है कि हम छात्रों को सशक्त बनाएं और उनके विकास में सहायक बनें। हम इस सफलता में योगदान देने वाले हमारे समर्पित फैकल्टी को दिल से धन्यवाद देते हैं। हम अनन्या और वाराणसी के अन्य टॉप परफॉर्मर्स को शुभकामनाएं देते हैं और आशा करते हैं कि वे जेईई एडवांस्ड की तैयारी को और भी बेहतर करेंगे और देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेजों के और करीब पहुंचेंगे।”इस सफलता पर प्रतिक्रिया देते हुए, इन्फिनिटी लर्न के संस्थापक सीईओ उज्ज्वल सिंह ने कहा, ” अनन्या की इस अद्भुत सफलता ने मुझे गर्व और खुशी से भर दिया है। मुझे उम्मीद है कि वे जेईई एडवांस्ड 2025 में और भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे। यह शानदार प्रदर्शन इस बात का प्रमाण है कि हम बिना छात्रों को बड़े शहरों में भेजे, टियर 2 और टियर 3 शहरों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ला रहे हैं। ऐसी उपलब्धियाँ हमारे मूल मंत्र ‘बच्चा सीखा कि नहीं’ को साकार करती हैं और देशभर में हमारी पहुंच और उत्कृष्टता को विस्तारित करने के संकल्प को मजबूत करती हैं।” अपनी उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए, अनन्या ने कहा: “जेईई मेन 2025 परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 72 प्राप्त कर मैं बेहद उत्साहित हूं। मैं अपने मेंटर्स और परिवार का समर्थन के लिए आभार व्यक्त करती हूं। श्री चैतन्या अकादमी की फैकल्टी द्वारा दी गई सघन प्रशिक्षण और मार्गदर्शन, मॉक टेस्ट्स और स्टडी मटेरियल्स ने मेरी तैयारी में अहम भूमिका निभाई और मुझे प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त दिलाई।”श्री चैतन्या अकादमी वाराणसी में तीन टेस्ट प्रेप सेंटर संचालित करती है – दुर्गाकुंड, शक्ति नगर और शिवपुर में। ये सेंटर जेईई और नीट की तैयारी कर रहे छात्रों को उच्च गुणवत्ता की कोचिंग प्रदान करते हैं। अनुभवी फैकल्टी, सुव्यवस्थित लर्निंग मॉड्यूल और व्यक्तिगत मार्गदर्शन के माध्यम से, ये संस्थान यह सुनिश्चित करते हैं कि छात्र अपने घर के पास रहते हुए भी असाधारण परिणाम हासिल कर सकें।

Translate »