डाला-सोनभद्र(गिरीश तिवारी)-: हरियरी गांव में शुक्रवार की शाम उस समय सनसनी फैल गई जब एक महिला अपनी मां के साथ गेहूं पिसवाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन रास्ते में उसे अपने ही पिता का शव पड़ा मिला।मामला चोपन थाना क्षेत्र के कनोपान कोटा का है, जहां 60 वर्षीय हरीलाल खरवार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के पुत्र कैलाश खरवार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी मां हरियरी गांव में स्थित आटा चक्की पर गेहूं पिसवाने जा रही थीं। रास्ते में हरियरी और कनोपान के बीच में उन्हें हरीलाल मृत अवस्था में पड़े मिले।घटना की सूचना मिलते ही चोपन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी विजय चौरसिया ने बताया कि मृतक लंबे समय से बीमार और शारीरिक रूप से कमजोर था। प्रारंभिक जांच में किसी प्रकार की चोट या हिंसा के कोई स्पष्ट संकेत नहीं मिले हैं, फिर भी मामले की गंभीरता को देखते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।गांव में इस हृदयविदारक घटना के बाद शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस आवश्यक कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal