हायर सेंटर के लिए रेफर
रवि कुमार सिंह
दुद्धी-सोनभद्र। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धनौरा में शनिवार की सुबह महुअरिया से दुद्धीनगर स्टेशन की ओर कोयला लोड कर जा रही मालगाड़ी की चपेट में आने से 20 वर्षीय युवक शिवपूजन भारती पुत्र शत्रु भारती ग्राम धनौरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में लाकर भर्ती कराया गया, जहां ड्यूटी में तैनात चिकित्सा अधीक्षक डॉ शाह आलम ने युवक का

प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। घायल के पिता शत्रु ने बताया कि रेलवे गेट नंबर 62 और 63 के बीच में आउटर पर मालगाड़ी रुकी हुई थी, इस बीच ट्रेन पर चढ़कर रेलवे ट्रैक को पार कर रहा था, तभी मालगाड़ी आगे की ओर बढ़ गई जिसके चपेट में मेरा बेटा आ गया और उसके दोनों पैर के निचले हिस्से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, जिसे ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal