कहा कि शुद्ध पानी ही स्वस्थ्य जीवन का आधार
रवि कुमार सिंह
दुद्धी-सोनभद्र। ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत खजूरी गाँव मे ‘ माउंट मिनरल वाटर ‘ आरओ प्लांट का उद्घाटन मुख्य अतिथि बीजेपी जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता ने रिबन काटकर किया|इसके साथ ही शंखनाद से इस प्लांट का शुभारंभ हो गया| इस दौरान जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए

कहा कि शुद्ध पानी ही स्वस्थ जीवन का आधार है इसलिए लोगों को शुद्ध पानी का ही सेवन करना चाहिए , उन्होंने आरओ प्लांट के मिनरल युक्त पानी सेवन करने की अपील की जिससे लोगों का जीवन सुरक्षित रह सके| उन्होंने प्लांट के स्वामी राकेश के गुप्ता के प्रयास को सराहते हुए उन्हें इस कार्य मे उज्ज्वल भविष्य की कामना की और इसे भविष्य में बोतल बंद पानी तक ले जाने के लिए हौसला औफजाई किया| उन्होंने कहा कि श्री गुप्ता के प्रयास से जहाँ कुछ लोगों को रोजगार मिलेगा वही ग्राम वासियो व क्षेत्रवासियो को उचित दर पीने के लिए पानी भी उपलब्ध मिलेगा| इसी क्रम में बीजेपी नेता रामेश्वर राय ,मण्डल अध्यक्ष दीपक शाह ,मनोज सिंह बबलू ने भी श्री गुप्ता के प्रयास को सराहते हुए इस अत्याधुनिक प्लांट के पानी से लाभान्वित होने की अपील की| इस मौके पर पूर्व जिला जज राजन चौधरी, राम निवास तोमर, कृष्ण कुमार अग्रहरि, राजेन्द्र प्रसाद जायसवाल, बितन गुप्ता, सुशील गुप्ता, फूलचंद गुप्ता , शम्भूनाथ, गोपाल दास, प्रेमचंद गुप्ता, रामजन्म, मनीष गुप्ता, रामप्रकाश के साथ भारी संख्या क्षेत्रवासी मौजूद रहें| कार्यक्रम का संचालन अरुण कनौजिया ने किया|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal