देवर के हमले से भाभी की गई थी जान
नवीन चंद्र
कोन। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत निगाई में बीते गुरुवार को पति और पत्नी के बीच हो रहे झगड़े में बीच बचाव करने गई भाभी पर देवर द्वारा हमला कर दिया गया था जिसमें भाभी मलवंती देवी पत्नी राम गोविंद की जान चली गई थी जिसके बाद से ही आरोपी देवर फरार हो गया था और घटना के बाद से ही पुलिस आरोपी देवर सुनील कुमार के पीछे लगी हुई थी।थाना प्रभारी गोपाल जी गुप्ता ने बताया कि आरोपी देवर सुनील को शुक्रवार को कोन थाना क्षेत्र के बुध बाजार निगाई पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है।आपको बता दे कि गुरुवार को निगाई से एक हृदयविदारक घटना सामने आई थी। मामूली विवाद ने उस समय भयावह रूप ले लिया था, जब देवर-देवरानी के बीच महुआ बीनने को लेकर हो रहे झगड़े में बीच-बचाव करने पहुंची भाभी को देवर ने डंडे से पीट दिया था जिससे सिर पर गंभीर चोट लगने की वजह से महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी देवर मौके से फरार हो गया था और पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal