ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज थाना क्षेत्र के हरनाकक्षार अनीता फिलिंग स्टेशन के पेट्रोल पंप पर कम तेल देने का युवकों ने आरोप लगाया है। कल रात्रि लगभग 8 बजे हुंडई इओन कार में एक हजार रुपए का पेट्रोल भरवाया पर सैल्स मेन ने बड़ी ही चतुराई से तेल कम डाला तेल इंडिकेटर में भी दो खुंटी दिखाया चुकी कुछ तेल पहले

से मौजूद था तो सक वहीं पर हुआ मगर कुछ दुरी निकल चुके थे जैसे ही अनपरा पहुंचे गाड़ी एयर लेने लगी अनपरा में ही शादी समारोह से वापसी होने निकले तो गाड़ी बंद होने लगी मौके पर नजदीकी पेट्रोल पंप से 500 रू का पेट्रोल लेकर विंढमगंज पहुंच गए रात्रि में ही सेल्समैन से शिकायत किया तो सेल्समैन ने कहा सुबह आईए मैनेजर से बात कर लीजिएगा। यह बात आसपास

के पत्रकार व स्थानीय ग्रामीणों को पता चला तो पेट्रोल पंप में आकर तेल कम देने की शिकायत करने लगे। मौके पर मौजूद मैनेजर संजय यादव ने बताया कि रात्रि में सैल्स मेन चला गया है बात कर रहा हूं काल नहीं उठा रहा है। वही मैनेजर से शिकायत रजिस्टर कि मांग कि गयी तो उन्होंने देने से साफ मना कर दिया इसी बीच एक पत्रकार को फोन पर धमकी भी दे डाली मैनेजर संजय यादव ने कहा कि कोई पत्रकार खबर चला दिया तो खेर नहीं हमारे मालिक अरबपति हैं सब पर मान हानी का कैस कर दुंगा। यह पहली शिकायत नहीं अंकित जायसवाल ने भी एक माह पूर्व कम तेल देने कि शिकायत की थी वही इसकी शिकायत आनलाईन कर दी गई है। पेट्रोल पंप की जांच अति आवश्यक है पता नहीं कितने उपभोक्ताओं को सेल्समेन द्वारा चुना लगाया जा रहा है। इस मौके पर विरेन्द्र चौरसिया, साजन पासवान, सुरेंद्र, नंदकिशोर, जितेंद्र, राजेश मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal