नवीन चंद्र
कोन-सोनभद्र। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत निगाई से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। मामूली विवाद ने उस समय भयावह रूप ले लिया, जब देवर-देवरानी के बीच महुआ बीनने को लेकर हो रहे झगड़े में बीच-बचाव करने पहुंची भाभी को देवर ने डंडे से पीट दिया। सिर पर गंभीर चोट लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी देवर मौके से फरार हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत निगाई में बुधवार की सुबह सुनील नामक युवक का अपनी पत्नी से महुआ बीनने को लेकर विवाद हो गया था। कहासुनी बढ़ती देख परिवार के बड़े भाई रामगोविंद की पत्नी मलवंती देवी (उम्र लगभग 45 वर्ष) बीच-बचाव करने पहुंचीं। लेकिन सुनील को भाभी का हस्तक्षेप नागवार गुज़रा। गुस्से में बेकाबू होकर उसने पास में रखे डंडे से मलवंती देवी के सिर पर जोरदार वार कर दिया।
घटना इतनी अचानक और भीषण थी कि मलवंती देवी वहीं गिर पड़ीं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी देवर सुनील मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान के पति विनोद कुमार ने तत्काल थाना कोन के प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी गुप्ता को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और रामगोविंद की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है और उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गांव में इस घटना के बाद से शोक और दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि महुआ बीनने जैसे मामूली विवाद में इस तरह की हिंसा अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal