सर्वेश श्रीवास्तव
सोनभद्र। डा० हेनीमैन की दो सौ सत्तरवीं जयंती रावर्ट्सगंज में होटल अरिहंत में वृहस्पतिवार देर शाम तक चले आयोजन में धूमधाम से मनाया गया। यह कार्यक्रम डा० ए एन पाण्डेय की अध्यक्षता में मनाया गया। यह कार्यक्रम हमाई यूनिट सोनभद्र के बैनर तले मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा० एस

पी एम त्रिपाठी ( डीएचओ सोनभद्र) रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि डा० कुसुमाकर, डा० सी बी देव पाण्डेय, डा० राज मोहन पाण्डेय रहे। वहीं कार्यक्रम का संचालन डा० अंजनी दूबे ने किया। कार्यक्रम में हमाई इकाई सोनभद्र के जिलाध्यक्ष डा० आशीष दूबे ने कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस अवसर पर डा० वेद प्रकाश मिश्रा,डा० गणेश त्रिपाठी, डा० श्रद्धा दूबे, डा० रेखा

प्रजापति,डा० अभिषेक देव पाण्डेय, डा० मानसी पाण्डेय के साथ साथ तमाम सम्मानित संगठन के डाक्टरों ने डा० हेनीमैन को अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने होम्योपैथी चिकित्सा के बिना दुष्परिणाम के मरीजों के इलाज के बारे में अपने अपने विचार व्यक्त किए और होम्योपैथी चिकित्सा पर विस्तृत विचार व्यक्त किए और बताया गया कि वर्तमान परिवेश में यह बहुत ही उपयोगी औषधि कारगर है। इस अवसर पर अन्य लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal