मोहन गुप्ता
गुरमा-सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत सलखन के मुनगा टोला निवासी अधेड़ महिला मजदूरी वास्ते एक किसान के खेत में गेहूं काट रही थी, उसी के दौरान उसकी तबियत बिगड़ने लगी। इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। प्राप्त समाचार के अनुसार शनिवार जगमनिया 55 वर्ष पत्नी राम आसरे गरीब परिवार अपने बहु को साथ लेकर एक किसान के खेत में गेंहू की कटाई करने गयी थी। तेज धूप और गर्मी से जगमनिया की हालत बिगड़ गयीं। इसी दौरान उसे अचानक खांसी के साथ उलटी भी शुरु हो गई जिसकी जानकारी होने पर लोगो ने तत्काल एम्बुलेंस व्दारा सी एचसी चोपन ले गए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई जिसकी जानकारी परिजनों को होने के पश्चात घर में कोहराम मच गया। महिला के घर में उसके बेटे का 30 मार्च को तिलक कार्यक्रम संपन्न हुआ था और 18 मई को शादी होने वाली थी, उसी की तैयारी चल रही थी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal