राज्य मंत्री ने मुख्यमंत्री से की वार्ता, सौंपा पत्रक
जगदीश तिवारी
डाला-सोनभद्र। सूबे के समाज कल्याण राज्य मंत्री व ओबरा विधायक संजीव कुमार गोंड़ ने शनिवार को लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की इस दौरान जनपद के बिजुल व सोन नदी में पुल , अतिरिक्त मार्ग बनाए जाने संबंधी सेतु निगम की तरफ से मिले आगणन से अवगत कराया और उनकी स्वीकृति के लिए पत्रक सौंपा।
जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में आवागमन में हो रही परेशानी से निजात दिलाने के लिए सूबे के समाज कल्याण राज्य मंत्री निरंतर प्रयासरत हैं पुलों के निर्माण समेत अतिरिक्त पहुंच मार्ग

के लिए खुशखबरी है। सेतु निगम की तरफ से शासन को पूर्व में भेजे गए तीन पुलों का आगणन प्राप्त हो गया है। ओबरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विकास खंड चोपन के ग्राम पंचायत बैरपुर- कनहरा बिजुल नदी पर सेतु व अतिरिक्त पहुंच मार्ग , तथा करदनिया ग्राम पंचायत टापू मार्ग पर बिजुल नदी में प्रस्तावित सेतु व पहुंच मार्ग सुरक्षात्मक कार्य का निर्माण, इसी तरह मीतापुर-अगोरी मार्ग में सोन नदी पर प्रस्तावित सेतु के लिए आगणन स्वीकृत मिल गई है। राज्य मंत्री ने बताया कि उक्त पुलों का आगणन सेतु निगम द्वारा प्राप्त होते ही प्रदेश सरकार के यशश्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर उनकी स्वीकृति के लिए उनको पत्रक सौंप दिया गया है। स्वीकृति मिलने पर निर्माण कार्य जल्द शुरू कराया जाएगा। उक्त पुलों के बनने से जहां राजस्व की वृद्धि होगी वहीं लाखों की आबादी वाले तमाम लोग लाभान्वित होंगे।
कुडा़री-शिल्पी मार्ग पर बनकर तैयार हुए पुल का जल्द मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन

सूबे के समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव सिंह गोंड़ ने बताया कि जनपद के महत्वपूर्ण मार्गों में कूडा़री-शिल्पी मार्ग सोन नदी पर बनकर तैयार हुए पुल का जल्द ही माननीय मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन होगा। जिसके संबंध में शनिवार को मुख्यमंत्री सरकारी आवास पर लखनऊ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के बाद वार्ता हुई है। उन्होंने कहा कि उक्त सेतु चालू हो जाने से मध्यप्रदेश सीमा से घोरावल, मिर्जापुर ,व सोनभद्र ग्रामीण अंचलों के तमाम लोगों को आवागमन में सुविधा प्राप्त होगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal