ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र। थाना क्षेत्र के पोलवा गांव के पास गुरुवार की दोपहर भीषण सड़क हादसे महुली गांव के निवासी अलीमुद्दीन (50) और उनके बेटे शुकरूल्लाह (25) दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार अलीमुद्दीन और शुकरूल्लाह बाइक से दुद्धी से घर लौट रहे थे। पोलवा गांव के पास एक ऑटो ओवरटेक करने के दौरान बाइक में टकरा गई और इसके बाइक सामने से आ रहे हाइवा से टकरा गई। जिससे दोनों बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल घायलों को एम्बुलेंस से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने अलीमुद्दीन की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वही शुकरूल्लाह का इलाज दुद्धी अस्पताल में जारी है। वही हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal