रवि कुमार सिंह
दुद्धी-सोनभद्र। आगामी त्यौहार चैत्र नवरात्री व ईद पर शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के मद्देनजर आज दिन मंगलवार को दोपहर 3 बजे महिला थाना व पुलिस चौकी पर तहसीलदार ज्ञानेंद्र यादव के नेतृत्व में क्षेत्र के धर्मगुरुओं विभिन्न संगठनों व गणमान्य व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की बैठक आहूत की गई। इस दौरान बैठक में उपस्थित सभी संप्रदाय वर्गों के धर्मगुरु, सम्भ्रान्त व्यक्तियों, पत्रकार बन्धुओं से त्यौहार को सकुशल

सम्पन कराने जाने हेतु वार्ता की गई। उपरोक्त त्यौहार को सौहार्द एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की दोनों समुदाय के लोगो से अपील किया गया। साथ ही सभी से यह भी कहा गया कि अराजक तत्वों के सम्बंध में पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करें। इसके अतिरिक्त बैठक में उपस्थित अधिकारी व कर्मचारीगण को भी थाना क्षेत्र में सतर्क दृष्टि बनाये रखते हुए आगामी त्यौहार को सकुशल व शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु निर्देश दिये गए। इस मौके पर जय बजरंगबली खड़ा समिति के अध्यक्ष पंकज जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष कन्हैयालाल अग्रहरि, नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन, मंडल अध्यक्ष दीपक शाह, दिलीप पाण्डेय, पियूष अग्रहरि ,प्रधान प्रतिनिधि बृजेश कुशवाहा, निरंजन जायसवाल, सुरेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान जगत नारायण सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।