सर्वेश श्रीवास्तव/संजय सिंह
चुर्क-सोनभद्र। उत्तर प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के 08 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर ’यूपी भारत का ग्रोथ इंजन की थीम आधारित जनपद मुख्यालय स्थित विकास भवन के पंचायत रिसोर्स सेन्टर, सोनभद्र में भव्य समारोह आयोजित कर शासन की महत्वपूर्ण उपलब्धियों एवं योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम प्रतिदिन 02 पालियों में किया

जाएगा 25 मार्च 2025 को त्रिदिवसीय दिव्य व भव्य मेले का शुभारंभ 11 बजे सोहनलाल श्रीमाली उपाध्यक्ष (उप मंत्री स्तर) राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग, उ०प्र० द्वारा जनप्रतिनिधियों के साथ किया गया। जिसमें केन्द्र सरकार के 10 वर्ष तथा प्रदेश सरकार

के 08 वर्ष की उपलब्धियों तथा जनहित में क्रियान्वित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओ परियोजनाओं कार्यों पर आधारित विकास प्रदर्शनी ,विकास पुस्तिका का विमोचन,थीम आधारित विचार गोष्ठी/संवाद सम्मेलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, 08 वर्ष उपलब्धि विशेष एवं महाकुंभ प्रयागराज 2025 लघु फिल्म का

प्रदर्शन,विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में लाभार्थी को आच्छादित सहित प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता कर शासन के 08 वर्ष की उपलब्धियों, नीतियों एवं योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। उत्तर प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के 08 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित विकास भवन के पंचायत रिसोर्स सेन्टर, सोनभद्र में भव्य समारोह आयोजित कर शासन की महत्वपूर्ण उपलब्धियों एवं योजनाओं की जानकारी दी गई। इस क्रम में जनपद सोनभद्र पुलिस द्वारा किये गये सराहनीय कार्यो को विभिन्न शाखाओं जैसे- यातायात शाखा, साइबर शाखा, महिला शाखा, मिशन शक्ति, वूमेन पावर लाइन 1090, फिल्ड यूनिट, फायर सर्विस, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 व वाचक कार्यालय द्वारा अपने-अपने शाखाओं से संबंधित कार्यो एवं नये कानून के विषय में जानकारी दी गई। इस अवसर पर सोनभद्र पुलिस द्वारा पोस्टर, बुकलेट व सोनभद्र पुलिस के समस्त शाखाओं द्वारा किये गये कार्यों की वीडियोग्राफी कराकर टी0वी0 के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। इस मौके पर पूर्व राज्यसभा सांसद रामसकल, भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल गुप्ता, जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, जिला विकास अधिकारी हेमन्त कुमार सिंह सहित जनप्रतिनिधिगण व अधिकारीगण उपस्थित रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal