संजय सिंह
चुर्क-सोनभद्र। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, चुर्क सोनभद्र में राष्ट्रीय संगोष्ठी और पुरा छात्र सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर तकनीकी, शैक्षिक और शोध से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। संगोष्ठी में देशभर से सैकड़ों शोध पत्र प्रेषित किए गए, जिससे प्रतिभागियों को ज्ञानवर्धक जानकारी प्राप्त हुई। संगोष्ठी के समन्वयक एवं विद्युत विभागाध्यक्ष डॉ. विजय प्रताप सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों और शोधकर्ताओं को नए विचारों को साझा करने का सुनहरा अवसर प्रदान करता है। संगोष्ठी में राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज मिर्जापुर के निदेशक प्रो. के. एस. वर्मा, आईआईआईटी

इलाहाबाद के प्रो. विजेंदर सिंह, राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बस्ती के निदेशक प्रो. कुलदीप सहाय, राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज मैनपुरी के निदेशक प्रो. दिपेंद्र सिंह सहित कई प्रतिष्ठित अतिथि व्याख्याताओं ने अपने विचार साझा किए। इस आयोजन

को सफल बनाने में संस्थान के निदेशक प्रो. जी. एस. तोमर, कुलसचिव डॉ. आमोद कुमार तिवारी, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. डी. के. त्रिपाठी, अधिष्ठाता अकादमिक डॉ. हिमांशु कटियार का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी मीडिया सचिव डॉ. विकास तिवारी ने साझा की। इसके साथ ही, पुरा छात्र सम्मेलन का भी आयोजन किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग के कलाकारों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ

दीं। समन्वयक डॉ. पी. के. वर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से कॉलेज के पूर्व छात्र-छात्राओं को पुनः एक मंच पर आकर अपने अनुभव साझा करने और सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने का अवसर मिला इस सफल आयोजन से कॉलेज में उत्सव का माहौल बना रहा और छात्रों को शिक्षा व संस्कृति से जुड़े विभिन्न पहलुओं का अनुभव प्राप्त हुआ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal