रवि कुमार सिंह
दुद्धी-सोनभद्र। कोतवाली क्षेत्र के जाबर पेट्रोल टंकी के आगे जाबर मोड़ के पास मंगलवार की शाम दो बाइक सवार दुद्धी से महुली की ओर जा रहे थे ,कि अनियंत्रित होकर विद्युत खंभे से टकराकर घायल हो गए । घायल हुए व्यक्तियो पर जब स्थानीय राहगीरों की नजर पड़ी तो उन्होंने डायल 112 एवं एंबुलेंस को सूचना दिया ।सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने गंभीर रूप से घायल बीएसएनएल कर्मी को अस्पताल लाकर भर्ती कराया जहां उपस्थित चिकित्सक डॉक्टर बीके सिंह के द्वारा प्राथमिक

उपचार कर जिला अस्पताल की रेफर कर दिया वहीं पीछे बैठे बाइक सवार सुनील कुमार 32 वर्ष ग्राम महुली को हल्की-फुल्की चोटे आई है। जिसका इलाज कर छोड़ दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक चालक उमेश कुमार 40 वर्ष पुत्र रामकेश ग्राम महुली जो वर्तमान में बीएसएनल वाराणसी में कार्यरत है जो सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए जिनके सर में गंभीर चोटें लगने की वजह से उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal