सीतापुर मे पत्रकार की हत्या पर अनपरा प्रेस क्लब ने सौपा ज्ञापन
अनपरा सोनभद्र l उत्तर प्रदेश के सीतापुर मे भरस्टाचार के खिलाफ आवाज़ उठाने वाले पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की हत्या के विरोध मे प्रेस क्लब अनपरा ने सोमवार क़ो प्रेस क्लब प्रांगण मे एक बैठक कर जहाँ घटना की कड़ी निंदा की वही मुख्यमंत्री के नाम अनपरा कोतवाल शिव प्रताप वर्मा क़ो अनपरा थाने मे ज्ञापन सौंप हत्यारो की शीघ्र गिरफ्तारी एवं एक करोड़ रुपये मुआवजा की मांग की l अनपरा प्रेस क्लब के अध्यक्ष दीपक सिंह व वरिष्ठ पत्रकार अशोक तिवारी, महासचिव वली अहमद

सिद्धकी, मुकेश कुमार, गोविन्द मिश्रा, दरोगा देव यादव आदि ने सीतापुर के पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी की हत्याकांड की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि प्रदेश मे एक तरफ जीरो टॉलरेंस की बात बड़े ज़ोश खरोश से की जाती है वही दूसरे तरफ समाज को आइना दिखाने वाले पत्रकारों क़ो धमकाया जाता है,कैमरा छीना जाता है और भरस्टाचार सहित गुंडा माफियाओ के खिलाफ आवाज़ उठाने पर खुलेआम दिन दहाड़े हत्या कर दी जाती है। इससे प्रदेश की क़ानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लग रहा है l अनपरा प्रेस क्लब माननीय मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सीतापुर के पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी की हत्या में शामिल हत्यारों की अविलम्ब गिरफ्तारी एवं एक करोड़ रुपया मृतक पत्रकार के परिजनों को आर्थिक मदद की मांग करता है। साथ ही पत्रकारों पर हो रहे हमलों के लिए कड़े क़ानून बनाया जाये जिससे सच जिन्दा रह सके l उत्तर प्रदेश का कलमकार भयाक्रांत है जिस प्रकार की घटनाये घटित हो रही है उससे प्रदेश सरकार की छवि जहाँ खराब हो रही है वही भरस्टाचारियों और माफियाओ के हौसले बुलंद होते जा रहे है l अंत मे दो मिनट का मौन धारण कर मृतक राघवेंद्र वाजपेयी की आत्मा की शांति के लिए श्रधांजलि अर्पित की गई l इस अवसर पर अशोक तिवारी,गोबिंद मिश्रा,जे पी सिंह,दरोगा देव् यादव,वली अहमद सिद्धिकी संदीप यादव, धर्मेंद्र प्रसाद गुप्ता,मुकेश कुमार एवं अजयंत सिंह,सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद थे l
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal