रिपोर्टर पुरूषोतम चर्तुवेदी वाराणसी
महिला और शिशु स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए मैट केयर ने वाराणसी के महमूरगंज में अपना पहला मातृत्व एवं शिशु अस्पताल शुरू किया है। यह हॉस्पिटल उन्नत सुविधाओं, विशेषज्ञ चिकित्सकों और नवजात शिशुओं के लिए विशेष देखभाल सेवाओं से सुसज्जित है, जो गर्भवती महिलाओं, नवजात शिशुओं और हाई रिस्क प्रेगनेंसी के मामलों में संपूर्ण चिकित्सा सेवाएं प्रदान करेगा।

हॉस्पिटल का उद्घाटन वाराणसी के महापौर अशोक तिवारी, आईवीएफ स्पेशलिस्ट एवं इन्दिरा आईवीएफ सेन्ट्रल जोन क्लस्टर बिजनेस डायरेक्टर डॉ. आर वी सिंह, ओब्टेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी मैट केयर सेंटर हेड डॉ. सुनील यादव और पीडियाट्रिक्स और नियोनेटोलॉजी मैट केयर की हेड डॉ. निमिषा सिंह ने किया। इन विशिष्टजनों की उपस्थिति ने क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच बढ़ाने में इस पहल को महत्वपूर्ण बताया ।
वाराणसी के मेयर अशोक तिवारी ने मैट केयर द्वारा उठाए गए इस महत्वपूर्ण कदम की सराहना की, मैट केयर के प्रयास न केवल वाराणसी में मातृत्व और शिशु स्वास्थ्य सेवाओं में एक नया आयाम जोड़ेंगे बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में भी। वाराणसी और आस-पास के क्षेत्रों में मातृत्व और शिशु देखभाल सेवाओं का महत्व कम करके नहीं आंका जा सकता, क्योंकि यह माताओं और उनके बच्चों के स्वास्थ्य और कल्याण को सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, जिससे मजबूत और स्वस्थ समुदाय बनते हैं। उन्होंने आगे कहा, मैट केयर अपनी सेवाओं के प्रति पूरी लगन के साथ काम कर रहा है, और मुझे विश्वास है कि यह पहल स्वास्थ्य क्षेत्र में एक नया मानक स्थापित करेगी। मैं एक बार फिर मैट केयर को इस सराहनीय प्रयास के लिए बधाई देता हूं।
मैट केयर मातृत्व एवं शिशु अस्पताल में अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं जिसमें एडवांस डिलीवरी रूम, आधुनिक ऑपरेशन थिएटर और लेवल III एनआईसीयू शामिल हैं। यहां हाई रिस्क प्रेगनेंसी मैनेजमेंट, न्यूनतम इनवेसिव गायनेकोलॉजिकल सर्जरी, नवजात शिशु सर्जरी, फिटल मेडिसिन सर्विसेज और पोस्ट नेटल रिहेबिलिटेशन सेवाएं उपलब्ध होंगी, जिससे माताओं और नवजात शिशुओं को सम्पूर्ण और विशेषज्ञ देखभाल मिल सके।
यहां बाल रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, प्रसूति विशेषज्ञ, नवजात विशेषज्ञ और फिटल मेडिसिन विशेषज्ञों की एक अनुभवी टीम सेवाएं देगी, जिससे उच्च स्तरीय देखभाल सुनिश्चित की जा सके।
इस मौके पर इन्दिरा आईवीएफ के पूर्णकालिक निदेशक और सीईओ डॉ. क्षितिज मुर्डिया ने कहा कि मैट केयर का पहला मेटरनिटी एण्ड चाइल्स हॉस्पिटल, मेटरनिटी एवं नवजात शिशु चिकित्सा व देखभाल के क्षेत्र में एक मील का पत्थर है। मां और नवजात देखभाल में नए स्टेण्डर्ड स्थापित करने के संकल्प के साथ, मैट केयर उन्नत चिकित्सा तकनीक और विशेषज्ञों की एक समर्पित टीम के साथ सेवाएं प्रदान करने के लिए तैयार है ताकि हर माँ और नवजात को विशेषज्ञों द्वारा उच्च स्तरीय चिकित्सा देखभाल मिले।
आईवीएफ स्पेशलिस्ट एवं इन्दिरा आईवीएफ सेन्ट्रल जोन क्लस्टर बिजनेस डायरेक्टर डॉ. आर वी सिंह ने कहा कि वाराणसी में गुणवत्तापूर्ण मेटरनिटी और नवजात देखभाल की जरूरत बढ़ती जा रही है। मैं आशा करता हूं कि मैट केयर हॉस्पिटल को इस तरह डिजाइन किया गया हो कि यह विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को उच्च गुणवत्ता युक्त एवं आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं प्रदान कर सके। यहां 24 घंटे प्रयोगशाला सेवाएं, इन हाउस फार्मेसी, फिजियोथैरेपी और अन्य आवश्यक सेवाएं उपलब्ध हैं। मैं यह भी चाहूंगा कि यह हॉस्पिटल व्यक्तिगत देखभाल प्रदान करने और मेडिकल एक्सीलेंस के उच्चतम स्टेण्डर्ड को बनाए रखने के इस उद्देश्य को पूरा करेगा।
मैट केयर ने पहले हॉस्पिटल की शुरुआत के साथ भारत में मेटरनिटी और नियोनेटल स्वास्थ्य सेवाओं को नया आयाम देने की दिशा में एक मजबूत कदम उठाया है। मैट केयर विशेष रूप से टियर-2 और टियर-3 शहरों पर ध्यान केंद्रित करके, वहां उच्च स्तरीय मेटरनिटी और शिशु देखभाल सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। मैट केयर का उद्देश्य मेटरनिटी और चाइल्ड हेल्थकेयर में गुणवत्ता और उपलब्धता के बीच की दूरी को समाप्त करना है। यह विशेष रूप से उन क्षेत्रों में काम करेगा जहां उच्च स्तरीय और विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाओं की बढ़ती जरूरत महसूस की जा रही है। अत्याधुनिक चिकित्सा तकनीक, नवाचार और विशिष्ट देखभाल के साथ, मैट केयर गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं के लिए एक सुरक्षित और स्वस्थ जीवन की शुरूआत में विश्वसनीय चिकित्सा केंद्र बनने की ओर अग्रसर है।