संजय सिंह
चुर्क-सोनभद्र। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज चुर्क में ईपेंस सप्ताहीय लघु अवधि पाठ्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कॉलेज के निदेशक प्रो. जी.एस. तोमर ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षाविदों, शोधकर्ताओं और विद्यार्थियों को नवीनतम तकनीकी प्रगति से अवगत कराना है। मुख्य अतिथि प्रो. डी.के. यादव (कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग, एमएनएनआईटी, प्रयागराज) ने तकनीकी अनुसंधान में नवाचार पर जोर दिया। संरक्षक व निदेशक प्रो. जी.एस.

तोमर ने आधुनिक तकनीकी कौशल की आवश्यकता पर बल दिया। संयोजक डॉ. अमोद कुमार तिवारी ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। इस अवसर पर डॉ. डी.के. त्रिपाठी और डॉ. हिमांशु कटियारकी भी गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अमोद कुमार तिवारी के मार्गदर्शन में हुआ और इसका सफल आयोजन डॉ. मनेजर यादव, डॉ. अनुराग सेवक, कल्पना सिंह और आशीष रंजन मिश्रा के नेतृत्व में किया गया। इसके उपरांत, प्रो. डी.के. यादव और डॉ. दिनेश सिंह ने विशेषज्ञ व्याख्यान प्रस्तुत किया। प्रो. डी.के. यादव ने “रीइंफोर्समेंट लर्निंग” पर व्याख्यान दिया। जबकि डॉ. दिनेश सिंह ने “मशीन लर्निंग आधारित एंटी-फिशिंग तकनीक” पर चर्चा की। यह कार्यक्रम शोध और शिक्षा में नए दृष्टिकोण स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal