मोहन गुप्ता
गुरमा-सोनभद्र। चोपन थाना परिक्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत रेडिया गांव में शनिवार रात नशे में धुत्त अधेड़ पति ने पत्नी से आपसी विवाद में पत्नी के गिरने से मौत हो गई। जिसकी जानकारी चोपन पुलिस को होने पर चोपन पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर अग्रीम कारवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज

दिया। प्राप्त समाचार के अनुसार मृतक महिला जमुनी देवी 60 वर्ष पत्नी लल्लु खरवार की मौत हो गई। मृतक महिला के पुत्र गनेश खरवार अपने तहरीर में बताया कि मेरे माता-पिता काफी वृद्ध थे। जो अलग मकान में रहते थे। माता-पिता दोनों लोग नशे के आदी थे। जिससें माता कई दिनो से बीमार चल रही थी। अस्वस्थ रहने के कारण खाना भी कुछ दिनों से छुटा हुआ था। शनिवार की रात नशे में धुत्त दोनों में आपसी विवाद होने के महिला गिर गई थी। जिससे महिला को चोट लगने से मौत हो गई। मौके पर पहुंची चोपन पुलिस शव को कब्जे में लेकर फोरेंसिक टीम को अवगत कराने के पश्चात शव को पोस्टमार्टम रिपोर्ट हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal