ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र। थाना क्षेत्र के हरनाकक्षार मलिया नदी के तट पर स्थित महादेव मलेश्वर मंदिर के प्रांगण मे श्री रामचरितमानस नवाह परायण महा विष्णु यज्ञ के लिए सुबह लगभग 9:00 बजे कलश यात्रा में आसपास के विभिन्न क्षेत्रों के युवतियों व महिलाओं ने भाग लिया। कलश यात्रा यज्ञ

मंडप से कलश लेकर गांव में ही स्थित बाबा डीहवार पर पूजा अर्चन करते हुए सुखड़ा बांध पहुंचे, जहां उसमें अभिमंत्रित जल भरा गया। उक्त यात्रा के दौरान बज रहे भक्ति गीतों से वातावरण आनंदित हो गया था। श्री श्री 108

मनमोहन दास पापड़िया के शिष्य यज्ञकर्ता वेद मोहन दास ब्रह्मचारी जी ने बताया कि हरनाकछार ग्राम पंचायत में स्थित मलेश्वर महादेव मंदिर पर ग्रामीणों के सहयोग से श्री रामचरितमानस यज्ञ का आगामी 9 मार्च को महाप्रसाद वितरण के साथ पूर्णाहूति होगी। पूरे यज्ञ के दौरान प्रतिदिन दूर-दूर से आए विद्वान ब्राह्मणों के द्वारा 1:30 से शांम 5:00

बजे तक प्रवचन तथा रात्रि में 8:00 बजे से 11:00 बजे तक रासलीला के साथ-साथ दर्शनार्थियों के लिए प्रतिदिन विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि निरंजन सोनी पूर्व प्रधान यदुनाथ यादव, विनोद यादव, सुरेंद्र कुमार, सियाराम प्रसाद, महेंद्र प्रसाद, दिनेश कुमार, रामचंद्र, देव कुमार, सियाराम गुप्ता, महेंद्र गुप्ता सहित दर्जनों श्रद्धालु मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal