संजय सिंह
चुर्क-सोनभद्र। आज टैक्स एडवोकेटस एसोसिएशन सोनभद्र द्वारा मातृ संस्था बार कौंसिल ऑफ उत्तरप्रदेश के आह्वाहन पर अधिवक्ता संशोधन विधेयक 2025 के विरुद्ध बार के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ओझा के नेतृत्व तथा महामंत्री शिवाराम सिंह के संचालन में जोरदार विरोध प्रदर्शन राज्यकर कार्यालय सोनभद्र के गेट पर किया गया। विरोध प्रदर्शन के दौरान बार के अध्यक्ष ने बताया कि केंद्र सरकार बनी हुई

व्यवस्था को छेड़कर न्याय व्यवस्था में अधिवक्ता हितों का नुकसान करने की हर योजना का हम विरोध करते हैं, इसी क्रम में इस संशोधन विधेयक के विरोध में आज पूरे दिन हम अधिवक्ता साथी कार्य से विरत रहेंगे। इस विरोध प्रदर्शन में पूरी कार्यकारिणी के साथ प्रमुख रूप से संरक्षक अशोक कुमार श्रीवास्तव, पवन कुमार शर्मा, विमल कुमार तिवारी, अखिलेश कुमार पाण्डेय, भगत सिंह, श्री प्रकाश यादव, सत्येंद्र कुमार सिंह, पंकज द्विवेदी, विकास कुशवाहा, अंबुज मिश्र, शैलेश देव पाण्डेय, मकसूद अली आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal