बाबा मच्छेंद्रनाथ मंदिर के प्रांगण में होगा भजन और भंडारे का आयोजन

मोहन गुप्ता

गुरमा-सोनभद्र। कोन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत अमिला धाम के समीप स्थित बाबा मच्छेंद्रनाथ मंदिर के परिसर में महा शिवरात्रि के पावन अवसर पर भजन कीर्तन और सामूहिक भंडारे का आयोजन किया गया है। कैमूर घाटियों के मध्य जहां प्रकृति की अनुपम छटा बिखेरे ऊंचे पर्वत मालाओं पर

सुप्रसिद्ध धाम माता अमिला विराजमान हैं, ठीक उसी के नीचे ऋषियों की तपोभूमि कहे जाने वाले पर्यटन स्थल बाबा मच्छेंद्रनाथ जी के मंदिर के प्रागंण में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी छब्बीस फरवरी महा शिवरात्रि के शुभ अवसर पर भव्य भजन कीर्तन और सार्वजनिक भण्डारे का आयोजन होगा। उक्त आशय की जानकारी कार्यक्रम के आयोजनकर्ता नीरज सिंह, रमाशंकर जायसवाल और आशीष कुमार ने एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिए दी।

Translate »