प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर छत्तीसगढ़ लौट रहे थे श्रद्धालु
शाहगंज (सोनभद्र)। “जाको राखे साइयां मार सके ना कोय… वाली कहावत उस समय चरितार्थ हुई जब एक आर्टिन्दा कार अनियंत्रित होकर पलट गयी और उसमें सवार सभी बाल-बाल बच गये। बड़ा हादसा होने से भी टल गया ।
मिली खबर के मुताबिक प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर आर्टिका कार से सवार होकर छत्तीसगढ़ के रहवासी घर लौट रहे थे। बीती रात करीब दो बजे तीव्र गति से जा रही कार जैसे ही घोरावल- रावर्टसगंज मार्ग पर ढुटेर गाँव में पहुंची कि कार का टायर एकाएक पंचर हो गया। जिससे कार बेकाबू होकर मार्ग के किनारे लगे संकेतिक बोर्ड में टक्कर मारते हुए पलट गयी। परिणामतः उसके चारों चक्के उपर हो गये। आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर जुट गये और व्दार में सवार सभी को सुरक्षित बाहर निकाला। मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों की मदद से सभी को जिला अस्पताल भेज दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस हादसे में केवल चालक को ही हल्की चोट आयी है। सभी लोग ठीक और सुरक्षित हैं। सोमवार की सुबह घटनास्थल पर पहुँचे लोगों ने बताया कि कार जिस तरह से पलटी है उससे बड़े हादसे का संकेत था। लेकिन उसमें सवार सभी व्यक्तियों की किस्मत अच्छी थी जो सुरक्षित बच गये और बड़ी घटना होने से टल गयी। समाचार लिखे जाने तक उक्त कार में सवारों के नाम व पते की जानकारी नहीं हो सकी थी।