महाशिवरात्रि को लेकर डीजे संचालकों के साथ प्रभारी निरीक्षक ने की बैठक

दिए आवश्यक दिशा निर्देश

दुद्धी-सोनभद्र। महाशिवरात्रि मेले और शिव बारात को लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में त्योहार को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु, पुलिस प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। पुलिस ने क्षेत्र के सभी डीजे संचालकों को नोटिस जारी कर दिया है। बिना अनुमति और मानकों के विपरीत डीजे बजाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने लोगो से धार्मिक आयोजनों में कानून-व्यवस्था को बनाए रखने हेतु एवं शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाए जाने की अपील किया है। वही आयोजन

समिति के साथ बैठक कर शिव बारात मार्ग और मेले के लिए वालंटियरों की सूची तैयार की गई है। आपात स्थिति में तुरंत संपर्क के लिए वालंटियरों के मोबाइल नंबर भी दर्ज किए गए हैं। दुद्धी के सभी शिववालों में तैयारियां अंतिम चरण में हैं। मंदिरों और घाटों की साफ-सफाई और रंगरोगन का कार्य तेजी से चल रहा है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है। सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। संवेदनशील स्थानों पर विशेष नजर रखी जाएगी। प्रमुख स्थानों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में ड्रोन कैमरों से साथ साथ सिविल ड्रेस में महिला एवं पुरुष पुलिस के द्वारा निगरानी रखी जाएगी, इस दौरान संदिग्ध गतिविधि में लिप्त दिखाने वालों पर तुरंत कार्रवाई हो सकती है। इस मौके पर राकेश उर्फ बड़का, राहुल सोनी, पंकज अग्रहरि, धनंजय जायसवाल, विकास मद्धेशिया, सहित क्षेत्र के डीजे संचालक व अन्य लोग मौजूद रहे।

Translate »