सैकड़ो ग्रामीणों ने गल्ला वितरण में धांधली का लगाया आरोप
ग्राम प्रधान ने कोटेदार बदलने की उठाई मांग
रवि कुमार सिंह
दुद्धी-सोनभद्र। तहसील क्षेत्र के अंतर्गत झारोखुर्द गाँव मे गल्ला वितरण में धांधली का आरोप लगा कर ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि झारोखुर्द गांव का कोटेदार फरवरी माह के राशन का वितरण 17 फरवरी की तारीख आ जाने पर भी वितरण शुरू नही किया है जबकि कोटेदार द्वारा अपने घर बुलाकर कार्डधारकों का अंगूठा भी लगवा लिया है और गल्ला देने में आज ,कल परसों कर ग्रामीणों को दौड़ा रहा है ,ग्रामीणों द्वारा गल्ला मांगने पर गाली गलौज के साथ धमकी भी दे रहा है|इससे आजिज आकर झारोखुर्द के गल्ला लेने आये ग्रामीणों ने कोटा दुकान के जमकर प्रदर्शन किया और उक्त कोटेदार के खिलाफ जांच करवा कर कार्रवाई की मांग की|इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संतोष पनिका ने जब सप्लाई इंस्पेक्टर परवेज खां से बात की तो उन्होंने उक्त कोटेदार की गला वितरण को लेकर ग्रामीणों ने शिकायत की है ,जांच किया जा रहा है जांच उपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर कार्डधारक अमृतलाल,राहुल ,सेराज कुमार ,राम बनवारी,विश्वनाथ ,विश्वनाथ ,राजेन्द्र प्रसाद ,रामप्रसाद ,सुरेश कुमार ,लालबाबू ,वासुदेव ,कश्मीरा ,सुशील कुमार , सत्यनारायण , हुकुमचंद , आरती , कलावती , शीला , उर्मिला ,सोनी ,रीना ,सरिता देवी के साथ कई दर्जन कार्डधारकों ने कोटेदार के खिलाफ हुंकार भरी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal