संजय सिंह
चुर्क-सोनभद्र। चुर्क चौकी अंतर्गत अरौली ग्राम पंचायत के अरौली गांव में गुरुवार की रात अरौली ग्राम प्रधान रामशकल पटेल की घर के सामने खड़ी मोटर साइकिल चोरी हो गई।घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित ग्राम प्रधान ने बताया कि

हम अपनी मोटर साइकिल नम्बर UP64 AR 6773 बजाज पल्सर रात को घर के सामने खड़ी थी रात के समय जब घर के सारे सदस्य सो गए सुबह जागने पर देखा घर के दरवाजे पर मोटर साइकिल नही है। पीड़ित ग्राम प्रधान रामशकल पटेल ने बताया कि मोटर साइकिल अगल बगल सभी जगह खोजा गया परन्तु कही पता नहीं लगी उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal