ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र। थाना क्षेत्र के बुटवेढवा अम्बेडकर नगर में दो जगहों पर मनाई गई संत शिरोमणि रविदास की जयंती बुधवार की शाम को अम्बेडकर नगर में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बसपा नेता संजय सिंह गौड़ (धुर्वे) विशिष्ट अतिथि बसपा नेता विकलेश भारती सहित अन्य अतिथियों ने संत

रविदास गौतम बुद्ध बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर सहित अन्य महान विभूतियां के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मिशन गायक विकास यादव और उनके साथ उषा उज्जवल ने एक से एक बढ़कर गाने गाए लोग झुम उठे इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि संजय सिंह धुर्वे ने अपने

संबोधन में कहा कि संत शिरोमणि रविदास जी किसी भी लोगों को बिना भेदभाव के आपस में प्रेम करने की शिक्षा दिया और इसी तरह से भक्ति के मार्ग पर चलकर संत रविदास कहलाए। उनके उपदेशों और शिक्षाओं से आज भी समाज को मार्गदर्शन मिलता है। कार्यक्रम के अन्य वक्ताओं ने भी संत शिरोमणि रविदास जयंती की लोगों को बधाई देते

हुए उनके मार्गदर्शन पर चलने की अपील किया साथ ही साथ समाज के पिछड़े अति पिछड़े आदिवासी गिरीवासी अनुसूचित,जाति ,जनजाति के लोगों को शिक्षा ग्रहण कर शिक्षित होने की बातों पुरजोर बल दिया, साथ ही संजय सिंह गोंड ने समिति को दस हजार का सहयोग राशि दिया।
कार्यक्रम के दौरान भंडारे में वितरित हो रहे प्रसाद का भी आनंद लिया। कार्यक्रम का संचालन सुर्य प्रकाश सिंह के द्वारा किया गया। इस मौके पर बसपा जिला उपाध्यक्ष सकरार अहमद, विकलेश भारती पुर्व लोकसभा प्रभारी, समाजसेवी डॉ सरजू प्रसाद, ग्राम प्रधान धरती डोलवा , सुरेंद्र पासवान, ग्राम प्रधान बुटवेढवा प्रतिनिधि संजय गुप्ता, राजेश रावत , मुन्ना लाल गौतम, सुनील भारती, गांगुली गौतम, सत्यानंद भारती, ओम रावत, रघुनाथ जी, नंदलाल भारती, श्रवण कुमार, नन्द किशोर गुप्ता,अजय गुप्ता सुरेंद्र रावत, रूक्मणी देवी, सुनीता देवी, सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal