रवि कुमार सिंह
दुद्धी-सोनभद्र। सूर्य उपासना का महापर्व छठ पूजा को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। इसी क्रम में रविवार को दुद्धी ब्लॉक क्षेत्र के टेढ़ा गाँव के ग्रामीणों ने कनहर नदी स्थित छठ घाट पर होने वाले छठ पूजा को लेकर मंत्रणा की। रविवार को सुबह दर्जनों की संख्या में कनहर नदी छठ घाट पहुंचे

ग्रामीणों ने आपसी चर्चा के बाद सोमवार से छठ घाट की साफ -सफाई एवं सजाने -सवारने का कार्य शुरू करने का निर्णय लिया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सरजू प्रसाद यादव ने कहा छठ पूजा में छठ व्रतधारी महिलाओं की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिसको देखते हुए अभी से तैयारी की आवश्यकता हैं। उन्होंने कहा की गाँव के सभी यूथ विग्रेड की टीम सोमवार से घाट की साफ -सफाई सहित अन्य रंग – रोगन में जुट जायेंगे। इस दौरान बृज किशोर, शिव कुमार, ललित केतार, रमेश, अवधेश, जय प्रकाश, विकास, राकेश, नंदलाल, सुरेश, चंद्रमणी, विनय सहित अन्य मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal