शाहगंज-सोनभद्र। विकास खण्ड घोरावल के ग्राम पंचायत खैरा अंतर्गत गांव खजुरी खुर्द व खजुरी कला में सामुहिक सफाई अभियान के लिए शनिवार को दर्जनों से ऊपर महिला

व पुरुष सफाईकर्मी तैनात किए गए थे लेकिन उसके उपरांत भी गांव में सफाई की खानापूर्ति कर चलते बने। ग्रामीणों ने बताया कि सफाईकर्मी जब शनिवार की दोपहर जब खजुरी खुर्द व खजुरी कला में पहुंचे तो घरों में जाकर सफाई के लिए

फावड़ा भी मांगते दिखाई दिए। सफाईकर्मियों द्वारा साफ सुथरे जगह पर फोटो खिंचते हुए दिखाई दिए। जबकि गांव में सड़क की पटरियों के किनारे घासफूस व गंदगी का अंबार लगा हुआ है। ग्रामीणों ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से सफाई के नाम पर खानापूर्ति करने संबंधित सफाईकर्मियों पर कारवाई करने व गांव की सफाई कराने की मांग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal