रिपोर्टर पुरूषोतम चर्तुवेदी वाराणसी
विश्व गठिया दिवस एवम विश्व ओस्टियोपोरोसिस दिवस के अवसर पर एक गठिया जागरूकता शिविर का आयोजन सूर्या सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में डॉ ईशान मिश्र द्वारा आयोजित किया गया। इसमें बी एम डी, ब्लड सुगर, गठिया की निःशुल्क जांच की गई।और पेशंट सपोर्ट आइटम्स वितरित किया गया। इस शिविर में लगभग 100 मरीज शामिल हुए जांच के बाद उन्हें दवा वितरित की गई। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में डॉक्टर ईशान ने कहा कि अब कम उम्र के लोगों को भी गठिया का शिकार होना पड़ रहा है गठिया के मरीजों को दिल से जुड़ी बीमारी का खतरा 40 से 50 परसेंटबढ़ गया है। इस दौरान उन्होंने उपस्थित मरीजको गठिया के प्रति जागरूक भी किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के लक्षण दिखाई देने पर डॉक्टर से जरूर संपर्क करें! राजेश वर्मा और संजय यादव ने शिविर में सहयोग किया!
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal