रमेश कुमार कुशवाहा
घोरावल-सोनभद्र। जिले की साइबर क्राइम थाना पुलिस टीम को ठगी से जुड़े मामले में पीड़ित व्यक्ति को 50 हजार रुपये वापस कराने में सफलता मिली है। बताते चलें कि घोरावल निवासी मुहम्मद याकूब के साथ ठगों ने साइबर ठगी करते हुए उसके बैंक खाते से 50 हजार रुपए उड़ा दिए। मुहम्मद याकूब ने साइबर थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई।पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया और तत्परता दिखाते हुए बैंक के साथ समन्वय कर 50 हजार की धनराशि को होल्ड कराकर पीड़ित के खाते में वापस करा दिया। साइबर थाना पुलिस की इस सफलता पर क्षेत्र में इसकी प्रशंसा हो रही है। वहीं रुपए वापस मिलने से मुहम्मद याकूब और उसके परिजनों ने खुशी जाहिर करते हुए पुलिस का आभार जताया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal